ऐ मेरे तारणहारे तू ही बता दे
तेरा दर्शन कब होगा
अब और ना सताओ
तुमसे जुड़ी है साँसे हमारी
हर धड़कन में छवि है तुम्हारी
तुम ही तीरथ धाम हमारे
हर पल बापू बापू पुकारें
तू ही बता दे तेरा दर्शन कब होगा
अब और ना सताओ
ऐ मेरे तारणहारे...
आपके बिन सूनी दुनिया हमारी
इस जीवन में तुम ही मुरारी
दर्शन के बिन चैन न आए
आपके बिन अब प्रभु रहा नही जाए
तू ही बता दे ...
हालत अपनी क्या हम बताएँ
आपके बिन अब कहीं चैन न पाए
हर पल आपकी याद सताए
आपके बिन प्रभु जिया नही जाए
तू ही बता दे ...
No comments:
Post a Comment