Sant Shri Asharamji Bapu

Sant Shri Asharamji Bapu is a Self-Realized Saint from India, who preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being.

Search This Blog

संत श्री आशारामजी बापू

भारत के संत श्री आशारामजी बापू आत्मज्ञानी संत हैं, जो मानवमात्र मे एक सच्चिदानंद इश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते है

चाहे जैसे मुझे रख लो

चाहे जैसे मुझे रख लो कुछ ना कहूँगा मैं
तेरा ही था तेरा ही हूँ तेरा रहूँगा मैं
चाहे जैसे मुझे रख लो...

तुम्हारे नाम का का मोती मेरी दौलत है
ये रुतबा और ये शोहरत भी तेरी बदौलत है
तू है सागर मैं हूँ कतरा तुझ संग बहूँगा मैं
चाहे जैसे मुझे रख लो...

मेरा मन अब नही लगता है जग की बातों में
अपनी उंगली थमा दी मैंने तेरे हाथों में
जिस तरफ ले चलो मुझको वही चलूँगा मैं
चाहे जैसे मुझे रख लो...

गम की रातें लगें कि जैसे सुख का सवेरा है
बस तू एक बार कह दे कि हाँ तू मेरा है
फिर तो हर एक सितम हँस कर ही सहूँगा मैं
चाहे जैसे मुझे रख लो...

जिसकी अटकी है जान तुझमें मैं वो परिंदा हूँ
तू मेरे साथ है इस आस पे मैं तो जिंदा हूँ
हमारी आस जो टूटी तो जी ना सकूँगा मैं
चाहे जैसे मुझे रख लो...
Audio

मेरे दिल में बसे गुरुदेव तुम हो


मेरे दिल में बसे गुरुदेव तुम हो
हमारे प्यार की मूरत तुम हो
मेरे दिल में बसे ...

जमाना राह में काँटे बिछाता
मुझे क्या मैं तो तेरी राह चलता 
मेरे दिलबर मेरी दुनिया तुम हो 
हमारे प्यार की मूरत तुम हो
मेरे दिल में बसे ...

तुझे मिलने को दिल बैचैन रहता
तुझे देखे तो दिल को चैन पड़ता
मेरे मालिक मेरी दुनिया तुम हो
मेरे दिलबर मेरी दुनिया तुम हो 
हमारे प्यार की मूरत तुम हो
मेरे दिल में बसे ...

जुदा रहना गँवारा कैसे होगा
तेरी चाहत से मेरी झोली भरना
मेरे प्रियतम मेरे सरताज तुम हो
हमारे प्यार की मूरत तुम हो
मेरे दिल में बसे ...
जमाना राह में काँटे बिछाता
मुझे क्या मैं तो तेरी राह चलता 
मेरे दिलबर मेरी दुनिया तुम हो 
हमारे प्यार की मूरत तुम हो
मेरे दिल में बसे ...
Audio





साथ तुम ही हो

साथ तुम ही हो, पास तुम ही हो
हर साधक की आस तुम ही हो

जल बिन जैसे मछली तड़पती 
ऐसा अपना हाल है
देर न करियो ओ मेरे बापू
तुम बिन सब बेहाल है
जाने कहाँ उड़ी चैन हमारी
जिए भी तो कैसे
मेरे गुरुवर तुम बिन हम
रहे भी तो कैसे 

तरस रही हैं अखियाँ सबकी
हे गुरुवर अब आ भी जाओ
बरस बरस कर नैना पुकारें 
गुरुवर आ भी जाओ
धैर्य ना अब कहीं टूट जाए सब
 हमको ना तड़पाओ
सूना वीराना जीवन मेरा
रहे भी तो कैसे
मेरे गुरुवर तुम बिन हम
रहे भी तो कैसे 

ऐसी भी क्या गलती हो गई
दूर जो हमसे हो गए तुम
चाँद बिना चकोर रहे ना
स्वाति बिन जो चातक
बापू तुम बिन कैसे रहे हम
हम सारे तेरे साधक
तेरा सहारा जिसको मिला हो
भूले तो कैसे
मेरे गुरुवर तुम बिन हम
रहे भी तो कैसे 

देख तुझे हर दिल ये कहता
तुमसा ना कोई और जहाँ में
दामन छोड़ ना जाऊँगा मैं
तुमसे सच्चा नाता है
बिगड़ी सबकी बनाने वाले
तू ही पिता तू ही माता है
तेरा मेरा रिश्ता पुराना
कहे भी तो कैसे
मेरे गुरुवर तुम बिन हम 
रहे भी तो कैसे 
Audio

गुरु मेरे

गुरु मेरे ,गुरु मेरे, गुरु मेरे, दाता मेरे, दाता मेरे
भरोसा मेरा नही हारेगा, है भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा ,है भरोसा मुझे
गुरु मेरे ,गुरु मेरे, गुरु मेरे, दाता मेरे, दाता मेरे 

अपनों का बदल जाना ,दुनिया का है दस्तूर
अपनों को निभाने में मेरा गुरु बड़ा मशहूर
मुझे भी अपना तू बनाएगा, है भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा, है भरोसा मुझे
गुरु मेरे...

इतिहास गवाह है जब जिसने पुकारा है
जीता ही भरोसा ही जब गुरु सहारा है
मेरा भी गुलशन तू निखरेगा है भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा है भरोसा मुझे
गुरु मेरे...

जो कुछ था पास मेरे सब अर्पण कर डाला
अब हाथ उठा करके समर्पण कर डाला
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा है भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा है भरोसा मुझे
गुरु मेरे...

भरोसा मेरा नही हारेगा है भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा है भरोसा मुझे
गुरु मेरे गुरु मेरे गुरु मेरे दाता मेरा गुरु मेरे 

Audio

सुनो न बापू

सुनो न बापू एक छोटी सी बात है आपसे कहना
आपने हमको सिखाया ही न था आपसे दूर रहना
फिर चले गए क्यों जोगी यहाँ कोई नही है अपना

सुनो न बापू एक छोटी सी बात है आपसे कहना
आपने हमको सिखाया ही न था आपसे दूर रहना
सुनो न जोगी एक छोटी सी बात है आपसे कहना
आपने हमको सिखाया ही न था आपसे दूर रहना
फिर चले गए क्यों जोगी यहाँ कोई नही है अपना
फिर चले गए क्यों बापू यहाँ कोई नही है अपना
मीरा ने भक्ति की थी, शबरी ने भक्ति की थी
श्रीराम जी में जितना ,कैसे बताए बापू...

बापू कब आओगे अब तो ये भी हमें बता दो
अब वृक्ष लताएँ भी है कहते बापू को लौटा दो
अब क्या कहूँ मैं उनसे हम भी तड़पे है कितना
श्रीराम जी बिन तड़पे थे भरत जी जितना
कैसे बताए...

एक ही दिल था जोगी मेरा वो भी तुम्हें दिया है
मैंने मोल न जाना था तुमने अनमोल किया है
दिल के बदले तुम्हें माँगे हमें कीमत दो बस इतना
शबरी ने भक्ति की थी,मीरा ने भक्ति की थी
नन्दलाल जी में जितना,कैसे बताए बापू...

कितना गाऊँ कितना सुनाऊँ आप तो बस सुनते हो
कहते ना हो कुछ बस यूँ ही आप तो चुप बैठे हो
कुछ तो बोलो मेरे जोगी कि धैर्य धरे हम कितना
मीरा ने भक्ति की थी, शबरी ने भक्ति की थी
श्रीराम जी में जितना ,कैसे बताए बापू....

फिरसे बहारें आएँगी जब बापू आएँगे
नाँच उठेंगा हर दिल जब हम दर्शन पाएँगे
ऐसे दिन पर कब आएँगे सोचे सदा बस इतना
श्रीराम जी बिन तड़पे थे भरत जी जितना
कैसे बताए बापू....

तसवीर को निहारूँ

तसवीर को निहारूँ ,चहूँ ओर ढूँढ आऊँ
गुरुवर तुम्हें पुकारू,चहूँ ओर ढूँढ आऊँ।।धृ।।

कब आओगे गुरुजी,कबसे टेर लगाऊँ
तसवीर को निहारूँ...

हम सब भटक रहे है, तुम बिन अनाथ होकर
तुम दूर जा बसे हो, औरों के साथ होकर
अब तुमही ये बताओ कैसे तुम्हें बुलाऊँ
तसवीर को निहारूँ...

नियमों को दिल न माने,कानून भी न जाने
दुनिया समझ रही है हम हो गए दिवाने
है अब ये जिद हमारी वापस तुम्हें ले आऊँ
तसवीर को निहारूँ...

निर्दोष हो प्रभूजी ,हम सब ये जानते है
जग माने या न माने, साधक तो मानते है
अब तुमही ये बताओ कैसे तुम्हें बुलाएँ
तसवीर को निहारूँ....

लीला तुम्हारी प्रभूजी जानी है कब किसीने
संतों की सत्य वाणी मानी है कब सभी ने
दुनिया की रीत है ये चाहूँ न बदल पाऊँ

तसवीर को निहारुँ,चहूँ ओर ढूँढ आऊँ
कब आओगे गुरुजी,कबसे टेर लगाऊँ
गुरुवर तुम्हें पुकारुँ,चहूँ ओर ढूँढ आऊँ
तसवीर को निहारुँ....
Audio

अब तो प्रभू आ जाओ

अब तो प्रभू आ जाओ देर न यूँ लगाओ
साथ न छोड़ो हम दीनों का अब तो दरस दिखाओ

नैना झरझर बहते हैं मोरे दूरी अब तो मिटाओ
चुपके चुपके चुपके  देखते हो तुम 
यूँ ना मोहे सताओ,यूँ ना मोहे सताओ
साथ न छोड़ो हम दीनों का अब तो दरस दिखाओ
अब तो प्रभू आ जाओ देर न यूँ लगाओ

तुम बिन सूना आँगन ये मेरा ताके बाँट तिहारी
कलियाँ तुम बिन मुरझा गई है गुमसुम ये फुलवारी
गुमसुम ये फुलवारी,गुमसुम ये फुलवारी
साथ न छोड़ो हम दीनों का अब तो दरस दिखाओ
अब तो प्रभू आ जाओ देर न यूँ लगाओ

नैना झरझर बहते हैं मोरे दूरी अब तो मिटाओ
चुपके चुपके चुपके  देखते हो तुम 
यूँ ना मोहे सताओ,यूँ ना मोहे सताओ
साथ न छोड़ो हम दीनों का अब तो दरस दिखाओ
अब तो प्रभू आ जाओ देर न यूँ लगाओ
Audio

तुम न आए प्रभूजी

तुम न आए प्रभूजी कि शाम हो गई
मेरी पूजा की थाली सजी रह गई
भोग रखा फूल रखे मुरझा गए
आरती भी जली की जली रह गई
तुम न आए प्रभूजी...

हमसे रूठे हो क्या आप आते नही
भूल अपराध मेरे बताते नही
तेरे चरणों में बैठे बैठे शाम हो गई
मन में दर्शन की इच्छा बनी रह गई
तुम न आए प्रभूजी...

ध्यान भी कर लिया ज्ञान भी सुन लिया
तेरे चरणों मे रहकर के सब मिल गया
मन में आशा अब ये ही बनी रह गई
आरती भी जली की जली रह गई
तुम न आए गुरुजी...

कईं जन्मों से नाता मेरा आपका
आप मेरे प्रभु मैं हूँ अब आपका
तेरी करूणा से नई जिंदगी मिल गई
मन में दर्शन की इच्छा बनी रह गई
तुम न आए गुरुजी...

राहों में तेरे पलकें बिछा रहे
आ जाओ गुरुदेव हम बुला रहे
तेरे बिन ये जीवन वीरान हो गए
आरती भी जली की जली रह गई
तुम न आए प्रभूजी...

कब आओगे अब तो बता दो जरा
राह आने की अब तो दिखा दो जरा
झलक कैसे मिले अँखियाँ तरस गई
आरती भी जली की जली रह गई
तुम न आए प्रभूजी...
Audio

स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर

स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर 
बाँधी है जीवन डोर
दिल मेरा लगा ही रहता 
हर पल तेरी ओर ।।धृ।।

नैनों के दर्पण में गुरुवर 
तुमको सदा ही देखूँ
क्या से क्या बनाते हो 
हर पल यहीं मैं सोचूँ
मन आँगन में अब तो बाबा 
नाचे है खुशियों के मोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...

तुमने ही चमकाया गुरुवर 
तकदीर का ये सितारा
नाज करूँ मैं भाग्य पे अपनी 
पाकर तेरा ही सहारा
तेरी निगाहों में हमने देखी
स्वर्णिम युग की भोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...

तेरी एक नजर में हम तो
जन्मों के सुख पाए
तेरी ही महिमा के गुरुवर 
गीत सदा हम गाए
पाके अनोखा प्यार तेरा हम 
हो गए भावविभोर
स्नेह प्यार की तुमसे गुरुवर ...
Audio

अब सुन लो हम सबकी पुकार

अब सुन लो हम सबकी पुकार 
कि करते है हम इंतज़ार
आ जाओ हे मेरे भगवान 
आ जाओ हे मेरे भगवान 
कि करते है तुमसे ही प्यार
कि करते है हम इंतज़ार।।धृ।।

हर बंधन को तोड़ने वाले 
इस बंधन पर आओ
तरस गई है अखियाँ सबकी 
आ के दरश दिखाओ
बाँध रखी है तुमसे ही आस 
कि होगा तेरा दीदार
सुन लो मेरी अब तो पुकार
कि करते है हम इंतज़ार

नम हुई अखियाँ आज भी प्यारे 
करती है तेरा इंतज़ार
कैसे कहे हम कैसे बताए
 इनको तेरी ही आस
आ जाओ हे मेरे भगवान 
कि करते है हम इंतज़ार

विरह की घड़ियाँ कटती नही है
अब ना देर लगाओ
दर्शन सत्संग देकर बापू 
हमको पार लगाओ
विरह अगन को अब तो बुझाओ
सुन लो हमारी पुकार
आ जाओ हे मेरे भगवान 
कि करते है तुमसे ही प्यार
कि करते है हम इंतज़ार

दिल की सबकी सुनने वाले
क्यों न सुनते हमारी 
हर पल हर घड़ी मेरे जोगी
आस लगी है तुम्हारी
आ जाओ हे मेरे भगवान 
कि करते है तुमसे ही प्यार
कि करते है हम इंतज़ार
Audio

ऐ मेरे तारणहारे

ऐ मेरे तारणहारे तू ही बता दे 
तेरा दर्शन कब होगा
अब और ना सताओ

तुमसे जुड़ी है साँसे हमारी
हर धड़कन में छवि है तुम्हारी
तुम ही तीरथ धाम हमारे
हर पल बापू बापू पुकारें
तू ही बता दे तेरा दर्शन कब होगा
अब और ना सताओ
ऐ मेरे तारणहारे...

आपके बिन सूनी दुनिया हमारी
इस जीवन में तुम ही मुरारी
दर्शन के बिन चैन न आए
आपके बिन अब प्रभु रहा नही जाए
तू ही बता दे ...

हालत अपनी क्या हम बताएँ
आपके बिन अब कहीं चैन न पाए 
हर पल आपकी याद सताए
आपके बिन प्रभु जिया नही जाए
तू ही बता दे ...

राह में बैठे पलकें बिछाएँ

राह में बैठे पलकें बिछाएँ
है तरसती दरश को निगाहें

आज सतगुरु हमारे कहाँ है
दिल हमारे उनके बिन तन्हा है
रो रही रूह बाँहें फैलाएँ
है तरसती दरश को निगाहें
राह में बैठे...

ये खुशी है तो कैसी खुशी है
बेबसी और बेचारगी है
अश्क आँखों से अब रुक न पाए
है तरसती दरश को निगाहें
राह में बैठे...

भाव कैसा ये भक्त मिलन का
रात का था पता ना ही दिन का
वो वक्त भुलाए तो कैसे
है तरसती दरश को निगाहें
राह में बैठे...

साधक सब याद करते है तुमको
अपनी सूरत तो दिखला दो हमको
दूर पलभर रहा अब न जाए
है तरसती दरश को निगाहें
राह में बैठे...