हरि हरि गायेजा बिगड़ी बनायेजा
गुरु एक प्यारा है जीवन सहारा है
सच्चा खजाना तो गुरु दर से मिलता है
गुरुवर की कृपा से जीवन ये खिलता है
गुरुसेवा करता जा ध्यान उनका धरता जा
गुरु एक प्यारा है जीवन सहारा है
गुरुद्वार आकर के पाप मिट जाते है
गुरुवाणी से सारे बंधन कट जाते है
प्रीत को बढाता जा ध्यान उनका धरता जा
गुरुद्वार प्यारा है मुक्ति का द्वारा है
जीवन का अंधियार मिटे गुरुज्ञान से
सच्ची शांति मिलती है गुरुवर के ध्यान से
लगन तू लगाता जा दोषों को भगाता जा
गुरुनाम प्यारा है जीवन सहारा है
गुरु करते आत्मा के रूप को उजागर है
गुरु भरते सब भक्तों की गागर है
गुरुगुण गाता जा कृपा को पाता जा
वो ही एक प्यारा है मुक्ति का दाता है
गुरु ही तो प्राणी की उन्नति का आधार है
गुरु ही तो भक्तों को करते भवपार है
गुरुनाम ध्याता जा विश्रांति पाता जा
गुरुमंत्र प्यारा है सबका सहारा है
No comments:
Post a Comment