मेरे
प्यारे गुरुवर तुम हमारे हो
सबके
हो सहारे जग से न्यारे हो
लग
जाए ना नजर कितने प्यारे हो
मेरे
प्यारे ........
तारा
है तारा,
तुमने
कितनो को तारा
मारा
है मारा,
तुमने
विषयों को मारा
बापू
तुम हमको प्राणों से प्यारे
हो
सबके
.......
करते
हो करते तुम भाव से पार हो करते
हरते
हो हरते तुम दुर्गुण सबके
हो हरते
ईश्वर
होकर भी बापू रूप धारे हो
सबके
........
दाता
हो दाता तुम ही हो मेरे विधाता
जाता
ना जाता तुम बिन है रहा ना जाता
हम
सब भक्तों की आँखों के तारे
हो
सबके
.......
रहते
हो रहते तुम सबके दिल में रहते
कहते
हो कहते तुम सबके हित की कहते
सारे
भक्तों के तुम तो दुलारे हो
सबके
.......
पाया
है तुम्हे पाया मेरे दिल को
सुकून आया
भाया
हमें भाया तेरा चेहरा नूरानी
भाया
कष्ट
मिटा देते भक्तों के सारे हो
सबके
.......
रहना
हमें रहना है तेरी शरण में
रहना
कहना
हमें कहना हमें थामें सदा ही
रहना
दीन
दुखी सबके ही तुम रखवारे हो
सबके
.........
देते
हो देते तुम सबको सहारा देते
लेते
हो लेते दुःख सबके तुम हर लेते
हे
मेरे गुरुवर तुम तारणहारे हो
सबके.........
No comments:
Post a Comment