तोड़ चलेगा जग से नाता सदा सदा सो जायेगा
एक दिन ऐसा आएगा,एक दिन ऐसा आएगा
धन दौलत और रिश्ते नाते सब पल में छुट जायेगा
एक दिन ऐसा आएगा,एक दिन ऐसा आएगा।।धृ।।
जिनको तू अपना कहता है,ये न तेरे अपने है
तू रही है जीवन पथ का,ये सब सारे सपने है
टूटेगा जब सपना तेरा,सब अपना हो जायेगा
एक दिन ऐसा आयेगा....
जबसे जग को अपना समझा, जबसे रब को भूल गया
जन्मों से तू आता रहा हर बार गर्भ में झूल गया
अब भी वक्त है सुन ले बन्दे बाद में तू पछतायेगा
एक दिन ऐसा आएगा....
बचपन तेरा बीत गया और जाती तेरी जवानी है
ये जीवन तो कलकल बहता एक नदिया का पानी है
हाथ गुरु का थाम ले वरना बीच भवर डुब जायेगा
एक दिन ऐसा आएगा....
नही जायेगा लख चौरासी जिसने गुरु को पाया है
बड़भागी है गुरु संग जिसने जीवन सफल बनाया है
गुरुचरणों से प्रीती कर ले अंत गुरु में समाएगा
एक दिन ऐसा आएगा....
तोड़ चलेगा जग से नाता सदा सदा सो जायेगा
एक दिन ऐसा आएगा,एक दिन ऐसा आएगा
धन दौलत और रिश्ते नाते सब पल में छुट जायेगा
1 comment:
Nice lyrics .....Thanks
Post a Comment