गुरू का नाम हैं आधारा, देता सबको यही सहारा
गुरू मेरे ओ मेरे पार लगैय्या
गुरू की दृष्टि से कलियाँ मन की खिलती
सुख का सूरज उगता, दुःख की दिशा हैं ढलती
वो तो सबकी पार करे हैं नैय्या
गुरू सबकी पार करे हैं नैय्या..नैय्या
गुरू मेरे पार लगैय्या...
गुरू की करूणा से व्याधियाँ सारी कटती
गुरू के द्वारे पे दौलत नाम की लुटती
लगता हैं संग इन्हीं का प्यारा
हमें तो लगता हैं संग इन्हीं का प्यारा..प्यारा
गुरू मेरे पार लगैय्या...
गुरू की रहमत से भ्रांतियाँ सारी मिटती
बेड़ी जन्मों की गुरू द्वारे पे कटती
वो तो सबकी पार करे हैं नैय्या
गुरू सबकी पार करे हैं नैय्या..नैय्या
गुरू मेरे पार लगैय्या...
No comments:
Post a Comment