गुरुदेव मेरा जीवन तेरे प्यार के लिए हो
जिंदगी हो लेकिन उपकार के लिए हो...
उपकार के लिए हो, तेरे प्यार के लिए हो
उपकार के लिए हो, तेरे ज्ञान के लिए हो
उपकार के लिए हो, तेरे नाम के लिए हो
गुरुदेव मेरा जीवन ...
हरि नाम की लगन हो,भक्ति में मन मगन हो
भक्ति में मन मगन हो
चाहे हमारी नैय्या संसार में फँसी हो
गुरुदेव मेरा जीवन ...
मेरे मन मंदिर में गुरुवर तुम ज्ञान की ज्योत जगा दो
मेरे प्राण भी न्यौछावर गुरुद्वार के लिए हो
भगवान मेरा जीवन ...
तेरा नाम हर पल गाऊँ , तेरी भक्ति में खो जाऊँ
वाणी हो जो मेरी गुणगान के लिए हो
गुरुदेव मेरा जीवन ...
No comments:
Post a Comment