ॐ नमः शिवाय
शिवाय नमः शिवाय।
तीन शब्द में सृष्टि सारी
सृष्टि सारी समाय
ॐ नमः शिवाय ।।धृ।।
पर्बत पर्बत क्यों चढ़े
नदी पार क्यों जाय
जो मिलना है यही है
जिन खोजा तिन पाय
ॐ नमः शिवाय...
हर सपना एक साँप है
मन से लिपटा जाय
विष अमृत कभी ना बने
लाखो जतन लगाय
ॐ नमः शिवाय...
No comments:
Post a Comment