गुरु सुखकारक
गुरु दुःखवारक
मुख मुद्रा मनोहारी
गुरु की महिमा भारी
मेरे गुरु की महिमा भारी।।धृ।।
गुरु का संग मिला है जबसे
तबसे बात बनी है न्यारी
प्रगट सुबुद्धि गुरु के वचन से
वाणी लगे मोहे प्यारी
गुरु की महिमा भारी...
धर्म सिखाया मार्ग दिखाया
गुरुवर है मेरे परम् उपकारी
गुरु ने ही गोविंद बतायो
निर्बलता को निवारी
गुरु की महिमा भारी...
जय गुरु जय गुरु जय हो तुम्हारी
एक अर्जी तुम सुन लो हमारी
सारी उमर करूँ चरणों की पूजा
बेड़ो लगा दियो पारी
गुरु की महिमा भारी...
गुरु सुखकारक,
गुरु दुःखवारक
मुख मुद्रा मनोहारी,
गुरु की महिमा भारी,
मेरे गुरु की महिमा भारी
No comments:
Post a Comment