तेरा दर मिल गया मुझको
सहारा हो तो ऐसा हो
तेरी किरपा पे पलता हूँ
गुजारा हो तो ऐसा हो
तेरा दर मिल गया मुझको...
जमाने में नही देखा
कोई सरकार के जैसा
मेरे दिलदार के जैसा
मेरे सरकार के जैसा
हमें ये नाज है रहबर
हमारा हो तो ऐसा हो
तेरा दर मिल गया मुझको...
रहूँ मैं तरी चौखट पर
मेरे जोगी मेरे दिलबर
मेरे जोगी मेरे रहबर
मेरे जोगी मेरे दिलबर
रहें तू रूबरू मेरे
नजारा हो तो ऐसा हो
तेरी किरपा पे पलता हूँ
गुजारा हो तो ऐसा हो
तेरा दर मिल गया मुझको...
मेरे साँसों में बहती है
तेरे ही नाम की खुशबू
महक जाए हर एक मंजर
जिकर जब भी तुम्हारा हो
तेरा दर मिल गया मुझको
सहारा हो तो ऐसा हो
तेरी किरपा पे पलता हूँ
गुजारा हो तो ऐसा हो
हमें ये नाज है रहबर
हमारा हो तो ऐसा हो
रहें तू रूबरू मेरे
नजारा हो तो ऐसा हो
महक जाए हर एक मंजर
जिकर जब भी तुम्हारा हो
जिकर जब भी तुम्हारा हो
सहारा हो तो ऐसा हो....
No comments:
Post a Comment