मात-पिता-गुरू पूजन करिए, मात-पिता भगवान हैं
उनकी सेवा निशदिन करता,वो इंसान महान हैं (2)
मात-पिता-गुरू को वंदन (3)
वीर शिवाजी ने मातृ भक्ति का अनुपम ये परिचय दिया
दुश्मन की वधुओं को माता कहकर घर पे विदा किया
मात-पिता-गुरू, मात-पिता-गुरू सेवा करके
आत्मज्ञान को पा लिया
उनकी सेवा निशदिन करता,वो इंसान महान हैं
मात-पिता-गुरू पूजन करिए, मात-पिता भगवान हैं
उनकी सेवा निशदिन करता,वो इंसान महान हैं
मात-पिता-गुरू को वंदन (3)
पितृ भक्ति से भीष्म ने पाया इच्छा मृत्यु का वरदान
स्वर्ग भूमि में अर्जुन की भी मातृ भाव से बढ़ गई शान (2)
पिता इंद्र ने कहा पुत्र तुम सम ना कोई वीर महान
उनकी सेवा निशदिन करता,वो इंसान महान हैं
मात-पिता-गुरू पूजन करिए, मात-पिता भगवान हैं
उनकी सेवा निशदिन करता,वो इंसान महान हैं
मात-पिता-गुरू को वंदन (3)
No comments:
Post a Comment