Sant Shri Asharamji Bapu

Sant Shri Asharamji Bapu is a Self-Realized Saint from India, who preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being.

Search This Blog

संत श्री आशारामजी बापू

भारत के संत श्री आशारामजी बापू आत्मज्ञानी संत हैं, जो मानवमात्र मे एक सच्चिदानंद इश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते है

चंदन का ‌पलना रेशम की डोर

 चंदन का ‌पलना रेशम की डोर

झूले रे झूले मेरा महंगिबा किशोर ...

नन्हे नन्हे पग हैं छोटे छोटे हाथ
माथे पे टीका महंगिबा का साथ
बडा नटखट हैं बडा चितचोर
झूले रे झूले मेरा महंगिबा किशोर ...

शुभ दिन आया खुशियाँ लाया
सब भक्तों ने मंगल बनाया
हर तरफ हैं खुशियाँ हर तरफ हैं शोर
झूले रे झूले मेरा महंगिबा किशोर ...

महंगिबा के घर हैं आनंद छाया
थाऊमल के द्वारे लाल हैं जाया
बधाई हो बधाई हो लख लख बधाई हो
बापूजी के जन्म की लख लख बधाई हो
बधाई हो बधाई हो लख लख बधाई हो ...
Audio

मेरे बापू

योगी तेरा ही ध्यान धरे ,करे भक्त पूजा उपवास
निराकार परब्रह्म वो बापू बनकर करे विलास
सपना जगत हैं एक आभास , आश्रम हो या कारावास
जब जब बापू तुम्हे पुकारा तुमको पाया अपने पास
मेरे बापू मेरे बापू मेरे बापू प्यारे बापू ...



दर्शन को तेरे ये तरसे, दो नैना दिन रात हैं बरसे
तूने ही सेवा की हमारी समझ गया अब जागा भ्रम से
मैं बालक तू मेरा पिता , तेरे वचन ही शास्र गीता
वही समय बस सफल हुआ जो तेरी यादों में हैं बीता
मेरे बापू मेरे बापू मेरे बापू प्यारे बापू ...



जानता हूँ ये राज की बात तू हैं मेरे हरदम साथ
क्यों करूँ मैं चिंता कल की जब हैं सर पर तेरा हाथ
सारे देव और तीरथ धाम करते बापू तुम्हें प्रणाम
जिसमें तेरी रजा न हो हम करें कभी न ऐसे काम
मेरे बापू मेरे बापू मेरे बापू प्यारे बापू ...



तपते दिल को मिले सावन, गुरु द्वार हैं ऐसा अति पावन
जी चाहे देखा ही करूँ, गुरू मूरत इतनी मनभावन
गाऊँ क्या तेरा गुणगान , बापू तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना जबतक मेरे तन में प्राण
मेरे बापू मेरे बापू मेरे बापू प्यारे बापू ...



योगी तेरा ही ध्यान धरे ,करे भक्त पूजा उपवास
निराकार परब्रह्म वो बापू बनकर करे विलास
सपना जगत हैं एक आभास , आश्रम हो या कारावास
जब जब बापू तुम्हे पुकारा तुमको पाया अपने पास
मेरे बापू मेरे बापू मेरे बापू प्यारे बापू ...

Audio

भरोसा मेरा नहीं हारेगा

गुरू मेरे ,गुरू मेरे, दाता मेरे, साँई मेरे

भरोसा मेरा नहीं हारेगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे, गुरू मेरे...

अपनों का बदल जाना दुनिया का हैं दस्तूर
अपनों को निभाने में मेरा गुरू बडा मशहूर
गुरू मेरे, गुरू मेरे, दाता मेरे, साँई मेरे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे, गुरू मेरे...

इतिहास गवाह हैं ये जब जिसने पुकारा हैं
जीता हैं भरोसा ही जब गुरू सहारा हैं
गुरू मेरे, गुरू मेरे, दाता मेरे, साँई मेरे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा हैं भरोसा मुझे
मेरा भी गुलशन तू निखारेगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे, गुरू मेरे...

जो कुछ था पास मेरे सब अर्पण कर डाला
अब हाथ उठा करके समर्पण कर डाला
गुरू मेरे, गुरू मेरे, दाता मेरे, साँई मेरे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे, गुरू मेरे...

अपनों का बदल जाना दुनिया का हैं दस्तूर
अपनों को निभाने में मेरा गुरू बडा मशहूर
मुझे भी अपना तू बनाएगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे ,गुरू मेरे ,दाता मेरे ,साँई मेरे
भरोसा मेरा नहीं हारेगा हैं भरोसा मुझे
मेरा भी जीवन तू सँवारेगा हैं भरोसा मुझे
गुरू मेरे, गुरू मेरे...

गुरुदेव तुम्हारे चरणों में

गुरुदेव तुम्हारे चरणों में वैकुंठ का वास लगे मुझको

अब तो तेरे ही रूप में बस रब का एहसास लगे मुझको

अमृत चरणों का देके मुझे पापी से पावन कर डाला
मेरे सिर पर हाथ फिरा कर के मुझे अपने ही रंग डाला
इस जीवन की बिल्कुल ही न थी जैसे शुरूआत लगे मुझको
गुरुदेव तुम्हारे चरणों में...

मैं किस पे भला अभिमान करूँ ये हाड मास की काया हैं
सोना चाँदी हीरे मोती बस चार दिनों की माया हैं
गुरुदेव ने ऐसा ज्ञान दिया दुनिया वनवास लगे मुझको
गुरुदेव तुम्हारे चरणों में...

मैंने नाम गुरू का लिख डाला हर साँस पे हर एक धड़कन पे
केवल अधिकार गुरू का हैं अब तो बच्चों के जीवन पे
गुरुदेव बिना कुछ भाता नहीं ऐसा आभास लगे मुझको
गुरुदेव तुम्हारे चरणों में...

स्वागतम गुरुदेव शरणागतम गुरुदेव...
हरि हरि हरि ॐ ....

फरयाद मेरी सुनके

फरयाद मेरी सुनके गुरूदेव चले आना

नित ध्यान धरू तेरा तुम दरश दिखा जाना

तुम्हे अपना समझकर के फरयाद सुनाता हुँ
तेरे दर पे आकर के नित शीश झुकाता हुँ
क्यो भूल गए गुरूवर मुझे समझ के बेगाना
फरयाद मेरी सुनके...

मेरी नाव भँवर डोले बापू तुम ही खेवैया हो
मेरी जीवन नैया के तुम कृष्ण कन्हैया हो
तुम  सूक्ष्म रूप धर के भव पार लगा जाना
फरयाद मेरी सुनके...
हरि ओम हरि ओम हरि ओम ...

गुरुदेव तुम्हारे बिन

गुरुदेव तुम्हारे बिन अब काैन हमारा है

स्वार्थ की ये दुनिया है बस तेरा सहारा है


गुरुदेव मेरी नैया मजधार में ना अटके
चरणों में जगह दे दो मिल जाये किनारा है
गुरुदेव तुम्हारे बिन ....

कभी आके हँसातेे हो कभी जाके रुलाते हो
भक्तों के लिए भगवन ये खेल तुम्हारा है
गुरुदेव तुम्हारे बिन ....

तुम हो समरथ दाता मेरे भाग्यविधाता हो
भक्तों के लिए भगवन दरबार तुम्हारा है
गुरुदेव तुम्हारे बिन ....