साँस देना प्रभू इतनी तो कमसे कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम....
जो चलाता ये सारे संसार को
मैं भी कर लूँ जरा उनके दीदार तो
क्या पता फिर मिले न मिले ये जनम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
साँस देना प्रभू....
आज जो कुछ हूँ मैं तेरा उपकार हैं
मेरे जीवन का एक तू ही आधार हैं
तेरा कर दूँ अदा शुक्रिया कम से कम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
साँस देना प्रभू....
जितनी सेवा तेरी करनी थी वो न की
मुँह दिखाने के मैं तुझको काबिल नहीं
फिर भी मुझ्को यकीन तू करेगा रहम
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
साँस देना प्रभू....
बस इसी आस में बीते जीवन मेरा
एक दिन तो प्रभू होगा दर्शन तेरा
अब तरसते हैं तुझको देखने को नयन
तुमसे मिलने से पहले न निकले ये दम
साँस देना प्रभू....
No comments:
Post a Comment