तेरा नाम हैं मुरलीधारी
तू ही ब्रह्मा तू मुरारी
सब दुःख हरते हैं मेरे बाँके बिहारी
मुरलीमनोहर गोविंद गिरधर
नमामी कॄष्णम नमामी कॄष्णम ...
राजीव लोचन अतीव सुंदर
ये कृष्ण प्रेमी कहे निरंतर
मुरलीमनोहर गोविंद गिरधर
नमामी कॄष्णम नमामी कॄष्णम
सबके उर में रहते तुम हो
तुम हो सबके स्वामी
फिर भी तुमको देख न पाते
ये कैसी कुर्बानी
भक्तों का सहारा तू बाँसुरी वाला
सबके दिल को तू मोहनेवाला
तेरी भक्ति में नाचे ता था थैया
मुरलीमनोहर गोविंद गिरधर
नमामी कॄष्णम नमामी कॄष्णम
राजीव लोचन अतीव सुंदर
ये कृष्ण प्रेमी कहे निरंतर
बंदे दिल के तुम अवतारी
कहीं जन्मे कहीं पले मुरारी
सारी दुनिया तेरी दीवानी
हैं अद्भुत हर लीला तुम्हारी ...
No comments:
Post a Comment