मेरे गुरुवर तेरे बिना, हम रह ना पाएँगे
तुमसे जुदा हो न कभी, हम सह ना पाएँगे
मैंने पकड़ा है हाथ तेरा, तू ही मालिक खुदा है मेरा
तेरी ममता की छाँव में हो मेरे जीवन हर सवेरा
मेरे गुरुवर तेरे बिना……
बड़ा मुश्किल है जीना, तुम बिन मन लगे कहीं ना
जब से गए हो गुरुवर जीवन हुआ वीराना
करुणा ये हम पे कर दो, करुणानिधान तुम हो
तुमसे ही तुमको माँगे, ऐसा ही हमको वर दो
मेरे गुरुवर तेरे बिना……
धड़कन में तुम हो रहते, साँसें तुम्ही से चलती
मेरे जीवन की ये बगिया तुमसे ही है महकती
तुम्हें पाकर लगे है ऐसा मैंने सारा जहाँ है पाया
मेरी जिंदगी में आकर अपना मझे बनाया
मेरे गुरुवर तेरे बिना……
कब होंगे तेरे दर्शन बेचैन है ये नैना
इंतजार अब है तेरा आ जाओ मेरे कृष्णा
भक्तों के तुम सहारे, तेरी यादों में दिन गुजारें
हो गए हम बेसहारे, हर पल तुम्हें पुकारें
मेरे गुरुवर तेरे बिना……
Listen Audio
No comments:
Post a Comment