प्रार्थना कर जोड़के, लीला अपनी छोड़के आओ ना गुरुदेव
सब अधीर है हो रहे, सारे साधक रो रहे..आओ ना गुरुदेव II धृ II
आपके दर्शन बिना कुछ भी ना भाता हमें
याद कर कर आपकी मन बहुत तड़पाता हमें
कष्ट इतना ना सहो, दूर हमसे ना रहो..आओ ना गुरुदेव...
हे प्रभो जो बन पड़ा वो सभी तो हमने किया
पर सफलता ना मिली, जल रहा सबका जिया
आपही कुछ कीजिये, शीघ्र दर्शन दीजिये.. आओ ना गुरुदेव...
क्या करें हम सभी अब कुछ भी समझ ना आ रहा
अभी तक का हर प्रयास विफल ही होता जा रहा
विपत्ति यह भारी हरो,प्रेरणा कुछ तो करो.. आओ ना गुरुदेव...
हैं सहारा हम सभी के आप तारणहार हैं
पाके संग बल आपका हम हो रहें भवपार हैं
व्यासपीठ निहरतें, आपको ही पुकरतें.. आओ ना गुरुदेव...
सूना आश्रम आप बिन हैं सभी व्याकुल हो रहें
आपके सानिद्ध्य बिन सब धैर्य अपना खो रहें
कर कृपा अब आओ ना, विपत्ती दूर भगाओ ना..आओ ना गुरुदेव...
No comments:
Post a Comment