मेरे मन में ज्योत जगा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
ज्योत जगा दो ज्योत जगा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
जो भी तेरी शरण में आया पलट गई जीवन की काया
तू दाता मेरा खुशियाँ बांटे चुभते ना कष्ट के काटे
मुझ सच की राह दिखा दो गुरुवर ओ गुरुवर राह दिखा दो
राह दिखा दो राह दिखा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
आर्चन वंदन तुमको हमारे तुमही सबकी आँखों के तारे
पर हित सेवा का मार्ग दिखाते हमको जग में जीना सिखाते
हमे आत्म शांति दिला दो गुरुवर शांति दिला दो
तेरे नाम से पाप कटे है बाधाएँ मार्ग से हटे है
दे दो ऐसा आशीष हमको श्रद्धा से बस ध्यायें तुमको
मेरी प्रेमा भक्ति बढ़ा दो गुरुवर भक्ति बढ़ा दो
भक्ति बढ़ा दो भक्ति बढ़ा दो
मेरी प्रेमा भक्ति बढ़ा दो गुरुवर भक्ति बढ़ा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
ज्योत जगा दो ज्योत जगा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
जो भी तेरी शरण में आया पलट गई जीवन की काया
तू दाता मेरा खुशियाँ बांटे चुभते ना कष्ट के काटे
मुझ सच की राह दिखा दो गुरुवर ओ गुरुवर राह दिखा दो
राह दिखा दो राह दिखा दो
मेरे मन में ज्योत जगा दो गुरुवर ज्योत जगा दो
आर्चन वंदन तुमको हमारे तुमही सबकी आँखों के तारे
पर हित सेवा का मार्ग दिखाते हमको जग में जीना सिखाते
हमे आत्म शांति दिला दो गुरुवर शांति दिला दो
तेरे नाम से पाप कटे है बाधाएँ मार्ग से हटे है
दे दो ऐसा आशीष हमको श्रद्धा से बस ध्यायें तुमको
मेरी प्रेमा भक्ति बढ़ा दो गुरुवर भक्ति बढ़ा दो
भक्ति बढ़ा दो भक्ति बढ़ा दो
मेरी प्रेमा भक्ति बढ़ा दो गुरुवर भक्ति बढ़ा दो
No comments:
Post a Comment