हर हर भोले, हर हर भोले, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हे गुरुदेवा हे महादेवा, हर हर भोले नमः शिवाय | पुण्यपुंज तुम हो भयहारी, हर हर भोले नमः शिवाय
हे रामेश्वर महाकालेश्वर, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
तुम ही हो भक्तो के आधार, हर हर भोले नमः शिवाय | सब की पीडा हर ने वाले, हर हर भोले नमः शिवाय
हे नागेश्वर हे त्रयम्बकेश्वर, हर हर भोले नमः शिवाय | नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
आप हो सारे जग के दाता, हर हर भोले नमः शिवाय
आप हो सब के भाग्यविधाता, हर हर भोले नमः शिवाय
हे सोमनाथ केदारनाथ, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हे गुरुदेवा हे महादेवा, हर हर भोले नमः शिवाय | आप हो सारे जग का सहारा, हर हर भोले नमः शिवाय
हम तेरे और तू है हमारा, हर हर भोले नमः शिवाय | विश्वनाथ जय वैद्यनाथ जय, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
बापू रूप में तुम साकार हो, हर हर भोले नमः शिवाय
आपकी मूरत सबसे प्यारी, हर हर भोले नमः शिवाय
हे त्रिपुरारी गंगाधारी, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
निर्वाणरूपम ब्रह्मस्वरूपं, हर हर भोले नमः शिवाय
नीलकंठ शुभ नेत्रविशालं, हर हर भोले नमः शिवाय
हे भिमाशंकर मल्लिकार्जुन, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
अजर अमर तुम हो अविनाशी, हर हर भोले नमः शिवाय
अंतरयामि सबउर्वासी, हर हर भोले नमः शिवाय
हे माम्लेश्वर हे गुश्मेश्वर, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
द्वादसलिंगम कैलाशवासी, हर हर भोले नमः शिवाय
माया तो है इन की दासी, हर हर भोले नमः शिवाय
जय अमरनाथ कैलाशनाथ जय, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
त्रिगुणस्वामी हैं सुखकारी, हर हर भोले नमः शिवाय
पतित पावन हैं दुखहारी, हर हर भोले नमः शिवाय
शक्तिदाता शान्तिदाता, हर हर भोले नमः शिवाय
नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
हम सब तो प्रभु बालक तेरे, हर हर भोले नमः शिवाय
आपको अनंत वंदन मेरे, हर हर भोले नमः शिवाय
भक्तिदाता मुक्तिदाता, हर हर भोले नमः शिवाय
No comments:
Post a Comment