सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सान बना दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
रहते है जलवे आपके नजरोमे हर घडी
रहते है जलवे आपके नजरोमे हर घडी
मस्ती का जाम अपने ऐसा पिला दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
भुला हुआ था रास्ता भटका हुआ था मैं
भुला हुआ था रास्ता भटका हुआ था मैं
रहमत तेरी ने मुझको काबिल बना दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
जिसने किसीको आज तक सजदा नहीं किया
जिसने किसीको आज तक सजदा नहीं किया
वो सर भी मैंने आपके दर पे झुका दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
जिस दिन से मुझको अपने अपना बना लिया
जिस दिन से मुझको अपने अपना बना लिया
दोनों जहा को दासने तबसे भुला दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
सदगुरू तुम्हारे ज्ञान ने जीना
सिखा दिया
हमको तुम्हारे प्यार ने इन्सान बना दिया
सदगुरू तुम्हारे प्यार ने
No comments:
Post a Comment