मेरी किस्मत में लिख दे,एक तू लिख़ने वाले
मेरा तन मन धन अर्पण,करूँ गुरू के हवाले
हुआ जो तू गुरू का,फिर क्यों चिंता पा ले
सुने फर्याद सबकी,साँई मोटेरा वाले
कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...
गुरू के नाम से मिटती हैं जीवन की सारी समस्या
गुरू के ध्यान से बढ़कर हैं न कोई और तपस्या
गुरुचरणों की धूल ही मेरे माथे का श्रृंगार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...
किसीको नाम की चाहत,कोई हैं चाम का दीवाना
किसीको धन का लालच ,कोई इन सबसे बेगाना
किस्मत वालों को मिलता गुरुनाम दान उपहार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...
जिसने तुझको सताया तू मंगल उसका भी चाहे
ये कैसा हैं बाबा जो हरदम मुस्कुराए
एक झलक जोगी की देती बिगड़ा भाग्य सँवार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...
जग की सेवा में जिसने अपना जीवन ही लुटाया
इस दुनिया ने उसपर ही झूठा इल्जाम लगाया
क्यों मिलता वनवास राम को हर युग में हर बार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
कोई जाए मथुरा कोई काशी कोई जाए हरिद्वार
मुझे प्यारा हैं नाम गुरू का और गुरू का द्वार
मेरे गुरू का द्वार, मेरे गुरू का द्वार...
No comments:
Post a Comment