Sant Shri Asharamji Bapu

Sant Shri Asharamji Bapu is a Self-Realized Saint from India, who preaches the existence of One Supreme Conscious in every human being.

Search This Blog

संत श्री आशारामजी बापू

भारत के संत श्री आशारामजी बापू आत्मज्ञानी संत हैं, जो मानवमात्र मे एक सच्चिदानंद इश्वर के अस्तित्व का उपदेश देते है

साँई आ जाओ एक बार

 मेरे प्राणों का आधार

बापू आ जाओ एक बार

साधक की यही पुकार

साँई आ जाओ एक बार

मेरे प्राणों का आधार

बापू आ जाओ इस बार

साधक की यही पुकार

साँई आ जाओ इस बार


मेरी सुनकर करुण पुकार

बापू आ जाओ एक बार


तेरी याद में अँखियाँ हैं छलकी

जीवन की घड़ियाँ कुछ पल की

हो जाए तेरा दीदार

साँई आ जाओ एक बार

बापू आ जाओ एक बार


तेरी प्यारी जो मुस्काने हैं

हम सब उसके दीवाने हैं

तेरे दरश का हैं इंतजार

बापू आ जाओ इस बार


दुनिया में ऐसा कोई नहीं

जो मेरी पीड़ा समझेगा

वर्षों दर्शन बिन बीत गए

साधक कैसे रह पाएगा

मेरी पीड़ा हरो दातार

कुछ किरपा करो दातार

बापू आ जाओ एक बार


मेरे प्राणों का आधार

साधक की करूण पुकार

बापू आ जाओ एक बार


तेरी विरह में नीर बहाते हैं

अपनी पीड़ा को छिपाते हैं

तुझे याद करे हैं दिन रात 

बापू आ जाओ एक बार

साँई आ जाओ एक बार


ये प्यासा मन मेरा तरस रहा

बिन सावन के ये बरस रहा

क्यों तरसाते हर बार

क्यों तड़पाते हर बार

बापू आ जाओ इस बार


मेरे प्राणों का आधार

साँई आ जाओ एक बार

मेरी सुनकर करुण पुकार

हैं सब साधक की पुकार

बापू आ जाओ एक बार

Audio


1 comment:

Admin said...



मेरा नाम क्या हैएक बार गूगल से पूछ के तो देखिये
jio tv अब मोबाईल, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टीवी पर फ्री में देखे
Ashwagandha Ki Khetiअश्वगंधा की खेती अपनाएं, गरीबी दूर भगाएं
Meri Fasal Mera Byora
Aarug Kalsaइस नवरात्री पर इस जसगीत को ज़रूर सुने

Post a Comment