तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे, ओ मेरे प्रियतम॥धृ।।
हम तुम्हारे थे प्रभुजी, हम तुम्हारे हैं
हम तुम्हारे ही रहेंगे,ओ मेरे प्रियतम॥
तुम्हें छोड़ सुन नंद दुलारे,कोई न मीत हमारो
किसके द्वारे जाएँ पुकारूँ,और न कोई सहारो
अब तो आके बाँह पकड़ लो ,ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभुजी...
तेरे कारण सब जग छोड़ा,तुझ संग नाता जोड़ा… प्यारे
एक बार प्रभु हँस कर कह दो,तू मेरा मैं तेरा … प्यारे
साँची प्रीत की रीत लगा लो ,ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभुजी…
दास की बिनती सुनलीजो,ओ ब्रिजराज दुलारे
आखरी आस यही जीवन की,पूरण करना प्यारे
एक बार हृदय से लगालो,ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभुजी ...
No comments:
Post a Comment