मेरा तार प्रभु से जोड़े
ऐसा कोई संत मिले।।धृ।।
संत दरश के बडे महातम
दुर्लभ जग में संत समागम
मन का रास्ता मोड़े
कि ऐसा कोई संत मिले
मेरा तार प्रभु से जोड़े ...
भटकत भटकत पथ नहीं मिलता
मन मेरा रोके नहीं रुकता
मेरे मन के भ्रम को तोड़े
कि ऐसा कोई संत मिले
मेरा तार प्रभु से जोड़े ...
No comments:
Post a Comment