Listen Audio
ऐसी भूल दुनिया के अंदर साबुत करनी करता तू ,
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
किडी में तू नानो बन बैठो हाथी में तू मोटो क्यूँ
बन महावत ने माथे बैठो हाकन वालो तू को तू .
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
दाता में दाता बन बैठो भिखारी के वेलो तू
ले झोली ने मांगन लागो देवा वालो दाता तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
चोरों में तू चोर बन बैठो बदमाशो मे वेलो तू
कर चोरी ने भागन लागो पकड्ने वालो तू को तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
नर नारी में एक विराजे दुनि याँमें दो दिखे क्यूँ
बन बालक ने रोआ लागो राखन वालो तू को तू .
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
जल थल मे तू ही विराजे भूत जंत वेलो तू
कहत कबीर सुनो भाई साधू गुरु भी बनके बैठो तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जह देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
ऐसी भूल दुनिया के अंदर साबुत करनी करता तू ,
ऐसो खेल रच्यो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
ऐसी भूल दुनिया के अंदर साबुत करनी करता तू ,
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
किडी में तू नानो बन बैठो हाथी में तू मोटो क्यूँ
बन महावत ने माथे बैठो हाकन वालो तू को तू .
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
दाता में दाता बन बैठो भिखारी के वेलो तू
ले झोली ने मांगन लागो देवा वालो दाता तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
चोरों में तू चोर बन बैठो बदमाशो मे वेलो तू
कर चोरी ने भागन लागो पकड्ने वालो तू को तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
नर नारी में एक विराजे दुनि याँमें दो दिखे क्यूँ
बन बालक ने रोआ लागो राखन वालो तू को तू .
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
जल थल मे तू ही विराजे भूत जंत वेलो तू
कहत कबीर सुनो भाई साधू गुरु भी बनके बैठो तू
ऐसो खेल रचो मेरे दाता जह देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
ऐसी भूल दुनिया के अंदर साबुत करनी करता तू ,
ऐसो खेल रच्यो मेरे दाता जहाँ देखू वह तू को तू .
भाई जहाँ देखू वहाँ तू को तू .
No comments:
Post a Comment