गुरुजी दरश बिन जियरा मोरा तरसे
गुरुजी मेरे नैनन से जल बरसे....
पतित उद्धारण नाम तुम्हारा
दीजै गुरुजी शरण सहारा
देखो जरा रजा की नजर से
गुरुजी दरश बिन....
तुम बिन अब और कौन हैं मेरा
ब्रम्हानंद भरोसा हैं तेरा
देखो जरा रजा की नजर से
गुरुजी दरश बिन....
पतित उद्धारण नाम तुम्हारा
दीजै गुरुजी शरण सहारा
काया कंपत हैं तोरे डर से
गुरुजी दरश बिन....
मैं पापन अवगुण की राशी
कैसे करे प्रभू बिनती दासी
काया कंपत हैं तोरे डर से
गुरुजी दरश बिन....
पतित उद्धारण नाम तुम्हारा
दीजै गुरुजी शरण सहारा
देखो जरा रजा की नजर से
गुरुजी दरश बिन....