भगवान मेरा जीवन



भगवान मेरा जीवन…
तेरे प्यार के लिए हो
जिंदगी हो लेकिन
उपकार के लिए हो
तेरे ज्ञान  के लिए हो
तेरे नाम के लिए हो ll रिपीट ll

हरि नाम की लगन हो
भक्ति में मन मगन हो
चाहे हमारी नैय्या
संसार में फंसी हो
भगवान मेरा जीवन…ll 1 ll

मेरे मन मंदिर में गुरुवर
तुम ज्ञान  की ज्योत जलाओ
नज़रे हो जो मेरी
दीदार के लिए हो
भगवान मेरा जीवन… ll 2 ll

गुरु भक्ति एक मंदिर
गुरु दया का एक समुंदर
मेरे प्राण भी न्योछावर
गुरुद्वार के लिए हो
भगवान मेरा जीवन … ll 3 ll


तेरा नाम हर पल गाउँ
तेरी भक्ति में खो जाऊँ
वाणी हो जो मेरी
गुणगान के लिए हो
नज़रे हो जो मेरी
दीदार के लिए हो
भगवान मेरा जीवन… ll 4 ll


ओम नमो नारायणाय
सूर्य नारायणाय
चंद्र नारायणाय
पृथ्वी नारायणाय
भज मन नारायणाय
मुझ में नारायणाय
तुझ में नारायणाय
सब में नारायणाय

सदगुरु नारायणाय
भज मन नारायणाय
लक्ष्मी नारायणाय
ओम नमो नारायणाय
हरी नारायणाय
श्रीमन नारायणाय

जब से गुरु कृपा मिली
किस चीज़ की कमी है?
सब वेदों का ज्ञान  मिला
ज्योत से ज्योत जगी है..
मेरी ज्योत से ज्योत जगी है…
ओम नमो भगवते वाशुदेवाय…

No comments:

Post a Comment